हिचकी (HICCUPS)क्या है। हिचकी आने का क्या कारण है। हिचकी को कैसे ठीक करे।
हिचकी क्या है ? सबसे पहले इसके बारे मे जानेंगे:-
हिचकी हमारे शरीर का एक Reflective Action यानी की प्रतिवरधी क्रिया है।
हमारे Abdomen मे Diaphragm की muscles का Contraction Irregular हो जाने से हिचकी आती है।
ज्यादातर केस मे यह एक दो या चार बार होता है लेकिन कभी कभी लगातार दो चार घंटे या इससे अधिक बार भी हो सकता है। लेकिन यह कोई नुकसान देह बिमारी नही है।
हिचकी आने का क्या कारण है। इसके बारे मे जानेंगे
●Alcoholism या अधीक carbonate fluid का सेवन। करने से ज्यादातर होता है।
●Spicy food का ज्यादातर सेवन करना
●खाना को जल्दी जल्दी खाना यह भी एक कारण हो सकता
है।
● Over diet या अधीक भोजन करना।
●अत्यधिक तनाव या उत्तेजना अथवा Smoking आदी
●Constipation का होना
●Tumor या Infection का होना
●किसी Nerve का Damage होना यह भी एक कारण है।
●कई बार कुछ दवाओ का सेवन भी हिचकी का कारण बन
सकता है ।
इसको कैसे ठीक करे ?
TREATMENT OF HICCUPS
कुछ CONDITION मे हिचकी अपने आप ठीक हो जाती है।
लेकिन अगर यह खुद से ठीक ना हो तो इसका उपचार किया जाना चाहिए।
इसके लिए घरेलु उपाय किये जा सकते है।
(1) ठण्डा पानी पीना चाहिए अथवा ठण्डे पानी का गरारे करने
चाहिए अगर इससे भी ना हो तो बर्फ का टुकड़ा मुंह मे
रखकर चूसना चाहिए जिससे mind divert होगा और
हिचकी बन्द हो जायेगी ।
(2) एक चम्मच चिनी मुंह मे लेकर 5 सेकेंड तक मुंह मे रखिए
और फिर 1 ग्लास पानी के साथ गटक जाए इससे
Vagus Nerve Stimulate होती है। और हिचकी
बन्द हो जाती है।
(3) इसके अलावा गहरी सांस ले और अपने सांसो को थोरी
देर रोक कर रखे।जिससे की आपके Blood मे CO2 की
मात्रा बढ़ जाए। जिसकी वजह से आपका mind
Distract हो जाए और हिचकी बन्द हो जाए। इस
क्रिया को 5 से 7 बार करे।
अगर घरेलू उपाय से आराम ना हो तो उस Condition मे अंग्रेजी दावाओ का उपयोग किया जाना चाहिए
Syp RID (Anaesthetic With Antacid Suspension)
अथवा
Syp Acicaine 2 चम्मच दिन मे 3 से 4 बार देनी चाहिए
Tab Drotin-DS (Drotaverin 80mg) सुबह शाम
दी जा सकती है। अगर पेट मे दर्द महसूस होने पर
इसके अलावा
Muscles Relaxtants के रूप मे।
Tab Liofen (Baclofen 10mg) सुबह शाम दी जा सकती है
अगर इन सभी Treatment से आराम ना हो तो
Inj. Drotin 2ml (Drotaverin HCL 40mg) मांसपेशीया मे लगाए
Inj. Megatil (Chlorpromazine 50mg ) 2ml मांसपेशीओ मे लगाए
तथा साथ मे
Tab Clozine ( Chlorpromazine) सुबह शाम दी जा सकती है
#DrRajshroff
#हिचकी
#हिचकी को कैसे ठीक करे
#viral post
#trandingpost
#HICCUPSkokaisethiskre
Post a Comment